Bollywood में इन दिनों Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी की अफवाहें जोरों पर हैं। Social media पर दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हो रही हैं और कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही marriage के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन एक interview में दोनों ने कहा कि “हम अच्छे दोस्त हैं और लोग बेवजह बातें बना रहे हैं।”
Sonakshi ने साफ कहा कि जब भी शादी होगी, वो खुलकर announce करेंगी। Fans और gossip portals को यह बयान थोड़ा disappointing लगा लेकिन दोनों की chemistry को खूब पसंद किया जा रहा है। Bollywood की ये नई जोड़ी फिलहाल अपने काम पर फोकस कर रही है।